Pages

मोदीराज लाओ

मोदीराज लाओ
भारत बचाओ

बुधवार, 31 मार्च 2010

तुम्हारी हत्या पर भी रख लेंगे २ मिनट का मौन





(अभागे भारतीय की फरियाद पर सिक-यू-लायर(Sick you Liar, बीमार मानसिकता वाले झुट्ठे) नेता द्वारा सांत्वना भरे कुटिल उपदेश की तरह पढ़ें)



-----------------------------------------------------



अच्छा!!! वो दुश्मन है? बम फोड़ता है? गोली मारता है?



मगर सुन - दोस्ती में - इतना तो सहना ही पड़ता है



तय है - जरुर खोलेंगे एक और खिड़की - उसकी ख़ातिर



मगर - हम नाराज़ हैं - तेरे लिए इतना तो कहना ही पड़ता है









तुम भी तो बड़े जिद्दी हो - दुश्मन भी बेचारा क्या करे



इतने बम फोड़े - शर्म करो - तुम लोग सिर्फ दो सौ ही मरे ? (कितने बेशर्म हो तुम लोग)



चलो ठीक है - इतने कम से भी - उसका हौंसला तो बढ़ता है



और फिर - तुम भी तो आखिर १०० करोड़ हो(*) - क्या फर्क पड़ता है?



[(*) ११५ करोड़ में १५ करोड़ तो विदेशी घुसपैठिये हमने ही तो अन्दर घुसाएँ हैं वोटों के लिए]









अच्छा! समझौते की गाड़ियों में दुश्मन भी आ जाते हैं???



क्या हुआ जो दिल लग गया यहाँ - और यहीं बस जाते हैं



बेचारे - ये तो वहां का गुस्सा है - जो यहाँ पर उतारते हैं



वहां पैदा होने के पश्चाताप में - यहाँ पर तुम्हें मारते हैं (क्यों न मारें?)









क्या सोचता है तू ? मरना था जिनको - वो तो गए मर



तू तो जिन्दा है ना - तो चल - अब मरने तक हमारे लिए काम कर



और क्या औकात थी उन मरने वालों की ? सिर्फ २०० रुपये मासिक कर (*१)



हम क्या शोक करें - क्यों शोक करें अब - ऐसे वैसों की मौत पर ?









अच्छा! आतंकवादी तुम्हें लूटता है? मारता है? मजहब के नाम पर ?



पर आतंकवादी का तो कोई मजहब ही नहीं होता - कुछ तो समझा कर (बेवकूफ कहीं के)



तू सहिष्णु है - भारत सहिष्णु है - यह भूल मत - निरंतर याद कर



क्या कहा? आत्मरक्षार्थ प्रतिरोध का अधिकार? - बंद यह बकवास कर (अबे,वोट बैंक लुटवायेगा क्या)









इन बेकार की बातों में - न अपना कीमती वक्त बरबाद कर



भूल जा - कुछ नहीं हुआ - जा काम पर जा - काम कर









तेरे गुस्से की तलवार को - हमारी शांति की म्यान में रख



हमने दे दिया है ना कड़ा बयान - ध्यान में रख



जानते हैं हम - इस बयान पर - वो ना देगा कान



चिंता ना कर - तैयार है - एक इस से भी कड़ा बयान









दे रक्खा है उसे - सबसे प्यारे देश का दरजा (*२)



चुकाना तो पड़ेगा ना - इस प्यार का करजा



दुनिया भर से - कर दी है शिकायत - कि वो मारता है



दुनिया को फुरसत मिले - तब तक तू यूँ ही मर जा









किस को पड़ी है कि - कौन मरा - और मार गया कौन



आराम से मर - तेरे लिए भी रख लेंगे - २ मिनट का मौन









रचयिता : धर्मेश शर्मा



संशोधन, संपादन : आनंद जी. शर्मा

3 टिप्‍पणियां:

Jandunia ने कहा…

हिन्दुओं को जगाने का अच्छा प्रयास है।

L.R.Gandhi ने कहा…

उतिष्ठकौन्तेय.......आप के प्रयास को सत्तत प्रणाम...साधुवाद।

कमलेश वर्मा 'कमलेश'🌹 ने कहा…

alakh jagate raho ..bahron ke kan par kabhi na kabhi to joon rengegi...keep it up ..jai hind