Pages

मोदीराज लाओ

मोदीराज लाओ
भारत बचाओ

मंगलवार, 6 मई 2014

काश भारत का हर नागरिक मेरे इस दोस्त की तरह राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर बोट करता


मित्रो आज में एक ऐसे मित्र से मिला जिसके नाना जी, दादा जी और पिता जी तीनों ही काँग्रेस के समर्थक रहे हैं और बो खुद भी हिमाचल के मुख्यमन्त्री बीरभद्र सिंह जी व स्थानीय बिधायक का समर्थक है लेकिन वो कह रहा था कि ये सब होने के बाबजूद भी बो काँग्रेस व अन्य सेकुलर पार्टियों को केन्द्र में बोट नहीं दे सकता क्योंकि पिछले 10 बर्ष में काँग्रेस ने देश को तबाह करने के लिए ऐसे-ऐसे भारतबिरोधी निर्णय लिए जो मजबूर करते हैं कि काँग्रेस को केन्द्र से हटाया जाए ....

उसके अनसार ये हैं बो कारण जो उसे बजबूर कर रहे हैं काँग्रेस को बोट नहीं देने के लिए

1)      भारतीय सेना में हिन्दू मुसलिम की गिनती करने का आदेश देकर सेना में फूट डालने की कोशिश

2)      अऱ्धसैनिक बलों के जवानों के शहीद होने पर उनके परिबार को मिलने वाली आर्थिक सहायता बन्द करना

3)      पाकिस्तानी आतंकवादियों को 3-3 लाख की FD देकर उन्हें कशमीर में बसाना व सैनिकों द्वारा अपनी कुर्बानी देकर मारे गए आतंकवादियों के परिबारों को पैंसन देकर शहीदों का अपमान करना व आतंकवादियों का हौसला बढ़ाना

4)      आसाम में वंगलादेशी घुसपैठियों के बचाब के लिए बहां की कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए कानून को माननीय सर्बोच्च न्यायलय द्वारा रद्दा करने के बाबजूद उसे दोबारा से लागू करना

5)      भारत में अराजकता और अस्थिरता का महौल बनाकर कारोबार को इस हद तक नुकसान पहुंचाना कि नौजवानों को  रोजगार मिलने के सब दरबाजे बन्द कर देना

कोई टिप्पणी नहीं: